Purushottam Maas: मल मास खत्म होने से पहले ज़रूर करें तुलसी के उपाय | Adhik Maas | Boldsky
  • 6 years ago
Adhik Maas is also known as Purushottam Maas, Adhi Maas, Malimluch, Sansarp, Anhaspati Maas. To establish a similarity between Saur Varsh and Chandra Varsh, a Chandra Maas is added to the third year. This is known as Adhik Maas. This year, Adhik Maas would start from 16 May 2018 Jyeshtha Maas and would end on 13 June 2018.

पुरुषोत्तम मास यानि की मलमास इस साल 16 मई 2018 से आरंभ हुए हैं। यह अधिकमास यानि मलमास ज्येष्ठ अमावस्या 13 जून 2018 को समाप्त हो रहा है।हिन्दू धर्म में ये मास बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस मास को पुरुषोत्तम या अधिकमास के अन्य नाम से भी जाना जाता है। वैसे तो मान्यता के अनुसार यह महीना शुभ कार्य के लिए शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे में तुलसी का ये उपाय धन-धान्य सहित सौभाग्य के लिए अत्यंत शुभ साबित हो सकता है।
Recommended