बिहार में फिर महागठबंधन ? नीतीश का भाजपा को ठेंगा, बिहार में PM Modi को लग सकता झटका
  • 6 years ago
आज का सवाल एक बड़े सियासी सवाल से जुड़ा है । सवाल ये कि क्या नीतीश कुमार ने मोदी का साथ छोड़ कर कांग्रेस के पाले में जाने की पूरी तैयारी कर ली है । नीतीश और बीजेपी में तल्खी बढ़ती जा रही है । लेकिन ये तल्खी क्यों बढ़ी ? क्या कांग्रेस ने इसकी स्क्रिप्ट लिखी है । या नीतीश किसी प्लान बी पर काम कर रहे हैं । जिसमें उन्हें 2019 में अपने लिए दिल्ली में कोई जगह दिखाई दे रही है । अगर नीतीश. बीजेपी को छोड़ने जा रहे हैं तो इसका आधार क्या होगा ? और इन सबके बीच सवाल ये भी है कि कहीं नीतीश की ये 2019 के लिए स्ट्रैटजी तो नहीं है । नीतीश को लेकर पटना से दिल्ली तक हड़कंप मचा हुआ है । बीजेपी के होश गुम हैं. जबकि कांग्रेस अभी तमाशा देखने के मूड में है । आरजेडी के टोन अभी तक नीतीश के लिए तल्ख बने हुए हैं ।
अगर नीतीश चले गए तो बिहार में बीजेपी का यूपी से भी बुरा हाल कैसे होने की आशंका जताई है जा रही है. ये सब हम आपको बताने वाले हैं । क्योंकि घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं ।पासवान- कुशवाहा. नीतीश के करीब जाते दिख रहे हैं । ऐसे में सवाल एक ही है क्या नीतीश फिर से रंग बदल लेंगे ।



For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with us on Social platform at https://www.facebook.com/Inkhabar
Connect with us on Social platform at
https://twitter.com/Inkhabar
Subscribe to our YouTube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia
Recommended