Pro Kabaddi League Auction 2018: Many changes in Rules All Franchise set to Buy Big names | वनइंडिया
  • 6 years ago
Pro Kabaddi League auction is going to held on 30 and 31 may. Pro Kabaddi League will start on 19th of october. About 422 players from 14 countries will be under the hammer in Auction. However, franchises have of Rs 4 crore in their pocket. There are big changes in the rules of PKL auction. This Time Right to match card have an option to every frenchise like IPL. So, it will be very interesting to see which Players is going to be the First Crorepati in PKL.

आईपीएल के ही तर्ज पर इस प्रो कबड्डी लीग की नीलामी में कुछ नियमों में बदलाव हुए हैं. नीलामी से पहले कई टीमों ने अपने बेहतरीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं अभिषेक बच्चन की मालिकाना हक वाली जयपुर पिंक पैंथर्स टीम, यू मुम्बा और यूपी योद्धा अपनी पूरी नई टीम का चुनाव करेंगे। इस बार नीलामी में आरटीएम यानी राईट टू मैच भी है. लेकिन प्रो कबड्डी लीग में इसका नाम फाइनल बिड मैच रखा गया है। जिसके तहत फ्रेंचाइजी टीमें अपने पुराने खिलाड़ी को बोली लगने के बाद फिर से हासिल कर सकती हैं।लेकिन, फाइनल बिड मैच का इस्तेमाल एक और दो खिलाड़ी खरीदने पर होगा. जो फ्रेंचाइजी टीमों के एलीट रिटेन खिलाड़ियों पर निर्भर करेगा। नीलामी से पहले जिन टीमों ने पहले ही चार खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. वह नए नियमों के तहत सिर्फ एक ही पुराने खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ सकती हैं। जबकि जिन टीमों ने एक भी खिलाड़ी रिटेन नहीं किया है. वह दो खिलाड़ियों को फाइनल बिड मैच से अपने साथ जोड़ सकती हैं।
Recommended