UCL 2018 : Gareth Bale Proves How much he is Important for Real Madrid | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Gareth bale, one of the most underrated player of real madrid since last Year. People were doubting on this star player and see the result, what happened last night in kiev. Gareth Bale scored two goals and led Real madrid to clinch thier third Champions league trophy in a row. Bale has been always linked with manchester United but he never said to leave santiago Bernbeau. Gareth Bale played a total of 26 matches and scored 16 goals in La Liga. He Played 7 matches and only three goals including two goals in final of UCL.

गारेथ बेल रियल मैड्रिड के लिए कितने अहम है. ये बीती रात ही क्लब के प्रेसिडेंट फ्लोरेंतिनो पेरेज को पता चल गया होगा. ये सीजन भले ही गारेथ बेल का अच्छा नहीं रहा हो. लेकिन, जिस तरह उन्होंने लिवरपूल के खिलाफ प्रदर्शन किया. चैंपियंस लीग इतिहास के पन्नों में गारेथ बेल का नाम हमेशा दर्ज हो गया. युक्रेन की राजधानी कीव में चैंपियंस लीग का फाइनल खेला गया, जहां गारेथ बेल के दो गोल की बदौलत रियल मैड्रिड ने लगातार तीसरी बार चैंपियंस लीग का खिताब अपने नाम किया. वेल्स के इस स्टार फुटबॉलर का नाम पिछले सीजन से ही मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ लिंक किया जा रहा था. अफवाह तो ये भी थी कि आने वाले ट्रांसफर सीजन में बेल को क्लब से रिलीज कर दिया जाएगा. इसकी एक मुख्य वजह ये रही है कि गारेथ बेल चोटिल ज्यादा रहे हैं. बेल से कोच जिदान स्टार्ट नहीं करवा रहे थे. ये बात फैंस के दिल में खटक भी रही थी. लिहाजा, उन्हें अपनी जगह बनाने में मार्कोस असेंसियो जैसे युवा खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्धा करना पड़ा. एक आंकड़े पर नजर डालें तो इस सीजन गारेथ बेल को 39 मैच खेलने को मिले, जिसमें उन्होंने 21 गोल और आठ असिस्ट किये.
Recommended