Modi Government के 4 years complete होने पर Congress का हल्लाबोल | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Congress leaders Salman Khurshid and Manish Tewari on 4 years of PM Modi government said that Modi’s government has failed on each and every parameter. “The essence of the last 4 years is 'mera bhashan hi mera prashasan hai,' 'only my rhetoric is my governance' & on all parameters the Narendra Modi government has been an absolute catastrophe. Last 1461 days of PM Modi’s govt have been unmitigated disaster,” said Tewari.

मोदी सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं. एक ओर जहां मोदी सरकार के मंत्री से लेकर बीजेपी के नेता सरकार की उपलब्धियां गिनाने में जुटे हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी सरकार की नाकामियों को लेकर हल्ला बोल रही है. मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि मोदी सरकार के चार साल का सार यही है कि 'मेरा भाषण ही मेरा प्रशासन है'.

Recommended