IPL 2018 : Sunrisers Hyderabad gives KKR Target of 175, 1st Inning Highlight| वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Sunrisers Hyderabad playing their second qualifier in IPL season 11, as team faced defeat against Chennai Super kings before. Against Kolkata Knight Riders, Sunrisers Hyderabad lost their early wickets. Shikhar dhawan and ridhiman saha gave good start to team. But, their middle order again disappointed. Neither deepak hooda nor yusuf Pathan played good innings. However, Sunrisers Hyderabad gave Host a target of 175 to enter in Final. Rashid khan Played a brilliant Innings of 34 runs off just 10 balls.

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईटराइडर्स के बीच क्वालिफायर का दूसरा मुकाबला चल रहा है. यहाँ जिस टीम की जीत होगी, वो आईपीएल के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. खैर, बात करते हैं इस मैच की पहली पारी यानि सनराइजर्स हैदराबाद के बैटिंग की. ईडन गार्डन के पिच पर हैदराबाद के बल्लेबाज टाय टाय फिस्स हो गये. शिखर धवन और रिधिमान साहा ने जरुर उम्मीदें बाँधी. मगर शिखर के आउट होने के बाद हैदराबाद टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी. इसके बाद कुलदीप यादव ने कप्तान केन विलियम्सन को आउट कर हैदराबाद को बड़ा जख्म दिया. स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने सब कुछ संभाल लिया. राशिद खान ने आते ही धुआंधार गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश किया और 10 गेंदों में 34 रन ठोंक डाले, 2 चौके और चार छक्कों की मदद से. तो राशिद खान की इस शानदार बल्लेबाजी के बलबूते सनराइजर्स हैदराबाद ने कुल सात विकेट खोकर 174 रन बनाए.
Recommended