बीवी को जिस मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा, उसकी हत्या

  • 6 years ago
Man murdered for illicit relation with wife in Hardoi

हरदोई। यूपी के हरदोई में 5 मार्च को कासिमपुर थाना क्षेत्र के ज्ञान खेड़ा मजरा करलावा में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से हत्या में प्रयुक्त डंडा व गड़ासा बरामद करते हुए तीनों को जेल भेज दिया है।

थाना कासिमपुर के ज्ञान खेड़ा मजरा करलावा निवासी जमील का चचेरा भाई वसीम 4 मार्च की रात से गायब हो गया था। जो दूसरे दिन भी घर वापस नहीं आया था। दूसरे दिन उस मामले की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। वहीं 7 मार्च को कचहरी के पास नाले में वसीम का शव पड़ा पाया गया था। शव देखने से लग रहा था युवक की हत्या की गई है और किसी खास मकसद से हत्या के बाद शव को नाले में फेंका गया था।

मामले की विवेचना चल रही थी। इस हत्या के खुलासे के लिए एसपी विपिन कुमार मिश्रा के निर्देशन में एएसपी ज्ञानंजय सिंह व सीओ संडीला के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कासिमपुर अमित भदोरिया लगे हुए थे। एसओ के मुताबिक, गठित की गई टीम में एसआई जितेंद्र प्रताप सिंह, सिपाही ज्ञानेंद्र शुक्ला, रामकृष्ण द्विवेदी, पुरुषोत्तम वर्मा, दीपक निर्माण और चालक हरिहर सिंह की टीम ने गांव के ही मृतक के गांव के ही उस्मान उर्फ वसी पुत्र छुटकन के साथ अशरफ पुत्र सरदार आजाद पुत्र गुलजार निवासी रसूलपुर खरिका को गिरफ्तार किया।

Recommended