VIDEO: ऑफिस में घुसकर लोगों ने BDO को पीटा, फाड़ डाली शर्ट

  • 6 years ago
Villagers enter office and beat BDO in bihar

बिहार। वैशाली के पटेढ़ी बेलसर ब्लॉक परिसर में उस समय अफरातफरी मच गई जब वहां पहुंचे लोगों ने ऑफिस में घुसकर बीडीओ अशोक कुमार को जमकर पिटाई कर दी। महिलाओं और पुरुषों ने बीडीओ को सरेआम पिटाई कर वहां जमकर हंगामा किया। लोगों को कहना है कि हर घर जल नल योजना में बीडीओ ने स्थानीय मुखिया की मिली भगत से लाखों रुपए की हेराफेरी की है।

घटना वैशाली के पटेढ़ी ​बेलसर की है। एकाएक ​बेलसर ब्लॉक में पहु़ंचकर हंगामा करने वालों ने पहले बीडीओ के चेंबर में घुस गए और जमकर पीट दिया। लोगों ने उनकी कमीज तक फाड़ दी। दुर्व्यवहार करने वालों में पुरुष व महिलाएं दोनों शामिल थे। इस घटना के बाद प्रखंड कार्यालय परिसर में अफरातफरी मच गई।

Recommended