हल्द्वानी में अंतरराज्यीय बस अड्डा बनने की उम्मीद जगी, ये बड़ा काम हुआ
  • 6 years ago
परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि हल्द्वानी में अंतरराज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) बनाने की दिशा में सरकार एक कदम आगे बढ़ी है। परिवहन निगम के एमडी वृजेश कुमार संत ने उन्हें रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें आईएसबीटी के लिए तीन स्थान चिन्हित किए गए हैं। इसमें एक कमलवागाजा में स्टील फैक्ट्री की प्राइवेट लैंड, दूसरी फॉरेस्ट ट्रेनिंग सेंटर और तीसरी ओपन विवि की खाली जमीन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जल्द तीनों जगहों का सर्वेक्षण किया जाएगा और सीएम से बैठक कर स्थान फाइनल किया जाएगा।

https://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-three-places-marked-for-making-isbt-in-haldwani-1962358.html
Recommended