पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: मतगणना के दौरान भिड़े भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ता, लाठीचार्ज
  • 6 years ago
West Bengal Panchayat Elections TMC and BJP workers clashed in Birbhum lathi charge

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायत व पंचायत समिति जिला परिषद चुनावों की आज मतगणना हो रही है। नतीजों में मिल रहे रुझानों में टीएमसी को बड़ी बढ़त मिल रही है, वहीं भाजपा भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दूसरे नंबर पर है। एक तरफ जहां टीएमसी कार्यकर्ता राज्य में जगह-जगह जश्न मना रहे हैं, वहीं उत्साहित भाजपाई भी सड़कों पर हैं। ऐसे में दोनों पार्टियों के लोगों में टकराव की भी खबरें मिल रही हैं। कई जगह टीएमसी और भाजपा के कार्यकर्ताओं में आपस में टकराव की नौबत आई है।

बीरभूम में एक मतगणना स्थल के बाहर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। जिसके बाद स्थिति को संभाने के लिए सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज कर दिया और दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को वहां से दौड़ाया। पंचायत चुनाव में टीएमसी ने सभी 19 जिलों में बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। भाजपा उम्मीदवार ज्यादातर दूसरी पोजिशन पर अपनी जगह बनाए हुए हैं।
Recommended