वट सावित्री पूजा में सुहागिनों ने वट वृक्ष की पूजा की
  • 6 years ago
वट सावित्री पूजा में सुहागिनों की जगह जगह भीड़ उमड़ी। मंगलवार की सुबह से ही वट पेड़ों के पास सुहागिन महिलाएं समूह में जुटकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी। कई जगहों पर पुजारियों ने सुहागिनों को सावित्री सत्यवान की कथा भी सुनाई। गिरिडीह में सबसे ज्यादा भीड़ सेल टैक्स ऑफिस और पंच मंदिर के पास स्थित बरगद पेड़ के पास लगी।वट सावित्री व्रत 15 मई, 2018 को मंगलवार के दिन मनाया गया।

https://www.livehindustan.com/jharkhand/gridih/story-suhagin-worshiped-tree-in-vat-savitri-puja-1958722.html
Recommended