लोहे का गेट काटकर पुलिस घर में घुसी तो अंदर का नजारा देख लगा झटका

  • 6 years ago
Policemen entered a house and saw dead body hanging in Kanpur

कानपुर। यूपी में कानपुर के कल्याणपुर के मिर्जापुर इलाके में सुबह का उजाला फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी का माहौल हो गया। दरअसल मिर्जापुर इलाके में सनसनी इसलिए मची क्योकि एक हफ्ते से बंद घर के अंदर से दुर्गंध आ रही थी। पड़ोसियों ने इसकी सूचना कल्याणपुर पुलिस को दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर का लोहे का मेन गेट अंदर से बंद था। पुलिस ने तत्काल फॉरेंसिक टीम और वेल्डिंग मशीन वाले को बुलाया। फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने वेल्डिंग मशीन से लोहे का मेन गेट कटवाया और अंदर दाखिल हुई तो उनके भी होश उड़ गए।

गेट के पीछे विजय सिंह द्वारा लिखा सुसाइड नोट चस्पा था जिस पर लिखा था कि घर के अंदर पहले पुलिस अधिकारी आएं, नहीं तो तथ्यों के साथ छेड़खानी की जा सकती है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट घर के अंदर दाखिल हुए तो उनको लोहे का एक और दरवाजा अंदर से बंद मिला जिसको पुलिस कटवाकर अंदर घुसी तो अंदर विजय की सड़ी-गली लाश फंदे से लटकी थी।

स्थानीय लोगों की मानें तो विजय नशे का लती था और अपनी अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए अपनी मां से मारपीट करके पैसे मांगता था जिसके चलते विजय की मां उसकी आदतों से तंग आकर एक सप्ताह पहले अपने रिश्तेदार के घर चली गयी थी। मां के जाने के बाद विजय के पास पैसों की कमी हो गयी जिसके बाद वह काफी परेशान रहने लगा और आखिर में उसने अपने अपने मकान के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी।

Recommended