IPL 2018: Kings XI Punjab Predicted XI against RCB, Ashwin vs Kohli | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
After two consecutive defeat, Kings XI Punjab is desperate for a win. KXIP will take charge on Virat kohli's RCB in Do or Die match at their second Homeground only. KXIP is still on the third position with 12 points but defeat from RCB can change this position. Ashwin's Team is totally dependent upon Lokesh rahul and Chris gayle. Where as, Andrew Tye and Mujeeb Ur rahman has been giving their best in every match. But, Ashwin and retained player Axar patel and middle order batsman need to see themselves in the mirror if they wanted to enter in Playoff. Here is the possible XI of Kings XI Punjab.

सोमवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा. प्लेऑफ में पहंचने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब को हर हाल में ये मैच जीतना होगा. पंजाब की टीम जब से अपने दूसरे होमग्राउंड इंदौर में आई है. कामयाबी मिल नहीं रही है. हालाँकि, इसमें ग्राउंड को दोष नहीं दे सकते, लेकिन जीता हुआ मैच टीम हार रही है. जबकि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज धोखा दे रहे हैं. लोकेश राहुल और क्रिस गेल को छोड़कर कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं है जिन्होंने उम्मीद के अनुरूप अच्छा खेल दिखाया है. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स से मिली हार के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. इसलिए, इस मैच में जीत हासिल करके पंजाब अगले दौर में पहुंचने की कुछ संभावना बरकरार रखना चाहेगी. कप्तान आर अश्विन और अक्षर पटेल के ना चल पाने से भी किंग्स इलेवन पंजाब दुविधा में है. अश्विन ने 11 मैचों में केवल छह विकेट झटके हैं. वहीं अक्षर पटेल का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. उसे पांच मैचों में मौका मिला जिसमें से उसने केवल तीन विकेट चटकाए. तेज गेंदबाज बरिंदर सरां ने चार विकेट और मोहित शर्मा ने छह विकेट लिए हैं. ये कतई तारीफ़ करने के मुताबिक़ प्रदर्शन नहीं है. आइये एक नजर डालते हैं, किन खिलाड़ियों को मिल सकता है पंजाब टीम में जगह :
Recommended