ट्रिपल मर्डर से कासगंज सनसनी, भीड़ और पुलिस में टकराव के बाद लाठी चार्ज- VIDEO

  • 6 years ago
kasganj triple murder case angry mob block road police lathicharge

। उत्तर प्रदेश में सख्त कानून व्यवस्था के तमाम दावों के बावजूद अपराधियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात जिला कासगंज में एक ऐसा ही वीभत्स मामला सामने आया जहां कुछ बदमाशों ने एक घर में डाका डाल दिया। इतना ही नहीं डकैतों ने विरोध करने पर परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी जबकि तीन लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। मौत का खेल खेलने के बाद बदमाश घर से लाखों रुपये की नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। बैखौफ बदमाशों के बवाल के बाद गुस्साए परिजनों ने परिवार के तीनों सदस्यों की लाशें सड़क पर रख कर जाम लगा दिया व जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। विरोध उग्र होता देख पुलिस को आंसू गैस के गोले और हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी।

Recommended