बदमाश गले में तख्ती लिए पहुंचा थाने, 'कभी अपराध नहीं करूंगा'

  • 6 years ago
A criminal with a reward of 12 thousand on him has surrendered before Amroha Police

अमरोहा। उत्तर प्रदेश पुलिस का खौफ बदमाशों के सिर पर किस कदर हावी हुआ है इसकी बानगी अमरोहा में देखने को मिली है। यहां 12 हजार रुपए का इनामी बदमाश गले में तख्ती लटकाकर आत्मसमर्पण करने के लिए थाने पहुंच गया। बदमाशों को अपने एनकाउंटर का डर सता रहा था। बदमाश ने हाथ जोड़कर कहां कि "मैं कसम खाता कभी अपराध नहीं करूंगा"।

सम्भल जनपद का रहने वाला फैजान कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। उस पर कई संगीन वारदातों के मुकदमे भी दर्ज हैं। अमरोहा के थाना हसनपुर में 2014 में फैजान के ऊपर लूट का मुकदमा दर्ज हुआ था जिसकी वजह से 2014 से वह लगातार फरार था। अमरोहा पुलिस ने उस पर 12 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

Recommended