किशनगंगा पनबिजली परियोजना का उद्घाटन करने कशमीर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 6 years ago
खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने दो दिन के लिए कश्मीर जाएंगे। सूत्रों की मानें तो ये यात्रा 19 मई को होगी। इस यात्रा के दौरान वो किशनगंगा पनबिजली परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही लद्दाख के आध्यात्मिक गुरु कुशक बकुला की 100वीं जयंती के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। जहां तक किशनगंगा की बात है तो ये वही परियोजना है जिसके निर्माण पर पाकिस्तान ने आपत्ति जताई थी। सिंधु जल समझौते का हवाला देकर पाकिस्तान ने कहा था कि भारत इसकी धारा को नहीं मोड़ सकता। लेकिन साल 2013 में हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय अदालत ने भारत के पक्ष में फैसला दिया था। दरअसल, किशनगंगा प्रोजेक्ट उत्तर कश्मीर के बांदीपुर में है। किशनगंगा नदी की धारा को मोड़कर तेईस किलोमीटर लंबी सुरंग के जरिए भूमिगत पावर हाउस तक पहुंचाया जाएगा। इससे हर साल 171.3 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन होगा।

Recommended