योगी सरकार की मंत्री बोलीं, हमें दलितों के घर मच्छर काटते हैं फिर भी प्रसन्न रहते हैं
  • 6 years ago
yogi minister anupma jaiswal on dalit house mosquitos bite
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को दलितों के घर जाने का निर्देश दिया था, जिसके बाद कई भाजपा के नेता दलितों के घर गए। लेकिन दलितों के घर जाने के बाद भाजपा नेताओं ने कई बयान दिए, जो विवाद की वजह बन गए। गुरुवार को योगी सरकार में मंत्री अनुपमा जायसवाल ने विवादित बयान दिया। मंत्री अनुपमा का कहना था कि कि मच्छर काटने के बावजूद भी भाजपा के नेता दलितों के घर जा रहे हैं। इस बयान के बाद विपक्ष ने भाजपा पर निशाना साधा है।

इससे पहले यूपी सरकार के गन्ना विकास व जिला प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने भी दलित परिवार के साथ खाना खाया था। लेकिन मंत्री जी इस पर काफी आलोचना हुई, वजह थी उन्होंने हलवाइयों द्वारा बनाए गए पालक पनीर, मखनी दाल, छोला, बेहतरीन रायता, तंदूर, कॉफी, रसगुल्ला और मिनरल वाटर लुफ्त उठाया।
Recommended