AMU में जिन्ना का पुतला फूंकने पर बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

  • 6 years ago
Hindu groups protested outside Aligarh Muslim University
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्रसंघ भवन में लगी पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के तस्वीर को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जिन्ना का पुतला फूंका है। जिसके बाद हिंदूवादी छात्र संगठनों और एएमयू छात्रों के बीच हाथापाई की नौबत तक आ गई। दोनों तरफ से लाठी-डंडे निकल आए और एक दूसरे को मारने के लिए आतुर हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला बढ़ता देखकर लाठीचार्ज कर दिया।

बताया जा रहा है कि बवाल के दौरान पत्थर भी फेंके गए। बवाल की सूचना मिलने के बाद मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और भारी संख्या में आरएएफ और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात की गई है। पुलिस ने कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि ये घटना उस वक्त हुई जब कैम्पस में पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी है मौजूद थे।

Recommended