AMU में जिन्ना की फोटो पर भाजपा सांसद ने उठाए सवाल, वीसी से मांगा जवाब

  • 6 years ago
Questions raised by BJP MP on picture of Jinnah in AMu
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन हॉल में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी होने को लेकर फिर बवाल खड़ा हो गया है। अलीगढ़ भाजपा सांसद सतीश गौतम ने एएमयू वीसी को पत्र लिखकर जिन्ना की तस्वीर लगी होने का कारण पूछा है.


एएमयू के स्टूडेंट यूनियन हॉल में पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो लगी होने पर एएमयू जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज शाफ़े किदवई ने कहा कि एएमयू में स्टूडेंट यूनियन और टीचर्स एसोसिएशन के फैसलों का यूनिवर्सिटी से सीधा मतलब नहीं होता है। जिन्ना को बंटवारे से पहले 1938 में सदस्यता दी गयी थी इसलिए उनकी तस्वीर यूनियन हॉल में लगी हुई है.

Recommended