भाजपा नेताओं की दबंगई, इंजीनियर के घर में घुसकर तोड़फोड़

  • 6 years ago
BJP leaders ruckus inside engineer's house in Kannauj

कन्नौज। यूपी में भाजपा नेताओं की दबंगई का मामला सामने आया है। भाजपा नेताओं ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता के घर पर जाकर तोड़फोड़ की और उनसे व परिवार से मारपीट भी की। जिसके बाद पुलिस ने दोनों भाजपा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बिजली विभाग के अधिशासाी अभियंता शंकर लाल के घर पर देर रात कुछ दबंग भाजपा नेता राजीव अवस्थी, भाजयुमों और साथी ने हमला बोल दिया। जिसके बाद अधिकारियों की कॉलोनी में हड़कंप मच गया। दोनों नेताओं ने घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की। घर के सामने ही रह रहे अपर पुलिस अधीक्षक ने शोर सुनकर बाहर निकले तो देखा कि दो भाजपा नेता बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता से मारपीट पर आमादा हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में सूचना करके मौके पर कोतवाली पुलिस को बुलवाया और दोनों ही भाजपा नेताओं को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता शंकरलाल अग्निहोत्री ने पुलिस परिवार सहित कोतवाली में आकर तहरीर दी है। पुलिस दोनों ही नेताओं को कोतवाली में हिरासत में लेकर मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

Recommended