कठुआ रेप केस के आरोपी बीएससी एग्रीकल्चर की परीक्षा में हुए फेल

  • 6 years ago
kathua rape case accused failed in Agriculture test

मेरठ। देश भर की सियासत में भूचाल पैदा करने कठुआ कांड के चार आरोपी विशाल, साहिल, सचिन, नीरज बीएससी एग्रीकल्चर परीक्षा में फेल हो गए हैं। अहम बात ये है 11 जनवरी जिस दिन घटना हुई उस दिन जो परीक्षा थी उस विषय में सारे आरोपी पास है। दरअसल ये चारों आरोपी मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध मुजफ्फरनगर के आकांक्षा कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर कर रहे।

चारो आरोपी खतौली के परीक्षा केन्द्र केके जैन कॉलेज में पड़ा था। वहीं कठुआ काण्ड में इनका नाम सामने आने के बाद ये बात भी सामने आयी है कि आरोपियों की जगह परीक्षा में दूसरे युवक बैठे थे। हालांकी इस बात की जांच एसआईटी कर रही है।

Recommended