चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को हटाने वाले प्रस्ताव को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा जजों को डराने की कोशिश
  • 6 years ago
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को हटाने वाले प्रस्ताव को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बदले की याचिका करार दिया है। अपने फेसबुक पोस्ट में जेटली ने लिखा कि आज महाभियोग का जो प्रस्ताव सौंपा गया है उस पर मेरा पहला रिएक्शन एकदम साफ है। ये बदले की याचिका है जिसे कांग्रेस पार्टी ने जस्टिस लोया के मौत के केस में अपना झूठ पकड़े जाने के बाद दायर किया है। ये एक जज को डराने की कोशिश है और दूसरे जजों को ये संदेश दिया जा रहा है कि अगर आप हमसे सहमत नहीं होते, तो बदले की कार्रवाई के लिए पचास सांसद काफी हैं। जो आरोप लगाए गए हैं वे ऐसे मामले हैं जिनका निपटारा न्यायिक आदेशों से हो चुका है। कुछ मामले पुराने और मामूली हैं जिनका न्यायिक काम-काज से कोई लेना-देना नहीं है।
Recommended