IPL 2018 : Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders Match Preview, MS Dhoni vs Dinesh Kartik
  • 6 years ago
Chennai Super Kings’ (CSK) home games be shifted out of Chennai, the yellow brigade from Southern India are all set to take on Kolkata Knight Riders (KKR) at the MA Chidambaram Stadium on Tuesday. After a span of almost two years, this will be CSK’s first home match and unsurprisingly tickets have been sold out long ago. Led by the charismatic MS Dhoni, CSK will hope for a repeat of the result they achieved in the IPL opener on Saturday. KKR will be led by Dinesh Karthik, who after the win over RCB will have a new-found confidence. However, Dhoni will also have to ponder over some of the areas which might be a cause of concern for his side.

दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली टीम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के सामने होगी. ,मुकाबला सीएसके के होम ग्राउंड एम. ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई ने पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को एक विकेट से हराकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया. तो वहीं केकेआर ने एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी.,चेन्नई के लिए पिछले मैच में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वायन ब्रावो ने 30 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली और उनके बाद चोटिल केदार जाधव ने आखिरी ओवर में जरूरी सात रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी.,चेन्नई को पहले मैच की कमियों से पार पाना होगा. मुंबई के खिलाफ उसका टॉप ऑर्डर मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया था, लेकिन ब्रावो ने उसे हार से बचा लिया.,टीम के सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन और अंबाती रायडू पहले मैच में अच्छी शुरुआत देने में असफल रहे थे. सुरेश रैना और टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी बल्ले का कमाल नहीं दिखा पाए थे.
Recommended