जंक फूड के साथ आपके पेट में आ सकता है जहर

  • 6 years ago
जिस चाउमीन को आप बड़े चाव से खाते हैं । जिस बर्गर से आप अपनी भूख मिटाते हैं । समोसे, गोलगप्पे, पेटीज और पास्ते की बात हो, तो उसके लिए घर का खाना तक छोड़ देते होंगे आप । लेकिन क्या आपको मालूम है कि इन जंक फूड के साथ आपके पेट में जहर भी जा रहा है । सड़क किनारे रेहड़ी पर गोलगप्पे खाना...आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा रहा है । किस तरह स्वाद के जरिए आपको बीमारी की तरफ धकेला जा रहा है, आज सावधान करने वाली हमारी ये रिपोर्ट देखिए । इसके बाद आप कहेंगे ये लाल जहर बहुत खतरनाक है ।

Recommended