भाजपा ने अंबेडकर की फोटो के नीचे लिखा नाम बदला, लगाए श्रीराम के जयकारे

  • 6 years ago
BJP changed name of Ambedkar in Kanpur office

कानपुर। संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ भीमराव अम्बेडकर के नाम के मध्य में उनके पिता का नाम जोड़े जाने को लेकर देश की सियासत गर्मायी हुई है। सत्तारूढ़ दल बीजेपी इसे महज पिता का नाम मध्य में रखने को भारतीय परम्परा का हिस्सा बता रही है तो वहीं विपक्षी दल राम नाम की महिमा से घबड़ाये हुए हैं और बीजेपी पर साम्प्रदायिक और वोट बैंक की राजनीति करने की तोहमत जड़ रहे हैं।

इस बीच उत्तर प्रदेश में राजनैतिक चेतना का शहर माने जाने वाले कानपुर में भाजपा ने अपने जिला कार्यालय में डॉ अम्बेडकर के चित्र पर लिखे नाम पर नये नाम का स्टीकर चस्पा कर दिया जिसपर उनका नाम डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर लिखा हुआ था। इस दौरान बाबा साहेब के जिन्दाबाद के नारों के साथ जय श्रीराम का उद्घोष करके क्षेत्रीय भाजपा नेताओं ने अपने इरादे भी साफ कर दिये।

Recommended