यूपी बोर्ड की कॉपी जांच करता हुआ शिक्षक का ड्राइवर कैमरे में हुआ कैद
  • 6 years ago
Driver of teacher caught on camera checking copies of UP Board


कानपुर। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार नकलविहीन परीक्षा और होनहारों की सुरक्षा का नारा लगाकर शिक्षा व्यवस्था ठीक करने का काम करने में लगी है वहीं सरकार का ये संकल्प शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही व मनमानी की भेंट चढ़ता दिख रहा है। ऐसा ही एक मामला जनपद के कस्बा पुखराया में देखने को मिला जहां उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के कार्य का सच सामने आया।

यहां उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन का कार्य शिक्षक की जगह शिक्षक का ड्राइवर करता दिखा लेकिन यह पूरा कारनामा जिला विद्यालय निरीक्षक की सांठगांठ के चलते और मूल्यांकन केंद्र प्रभारी की लापरवाही के चलते जारी रहा लेकिन इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी कार्रवाई की जगह पूरे मामले को रफा-दफा करते नजर आए। जब पूरे मामले में मीडिया ने गहनता से शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जवाब मांगा तो स्पष्ट हो गया कि अधिकारी कार्रवाई की जगह, मामले को रफा-दफा कर आरोपी शिक्षक को महज मूल्यांकन कार्य से हटाकर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। जब मीडिया ने जिला विद्यालय निरीक्षक से कड़े सवाल किये तो सहमे जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया |
Recommended