महाराष्ट्र: चूहा घोटाले के बाद चाय घोटाला, CM के दफ्तर में पी गए 3.40 करोड़ करोड़ की चाय
  • 6 years ago
महाराष्ट्र की राजनीति में चूहे के बाद चाय पर बवाल मचा हुआ है. दरअसल महाराष्ट्र सरकार पर चूहा घोटाले के आरोप के बाद चाय पर घोटाला करने का आरोप लगा है. कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में रोजाना 18,500 कप चाय की खपत होती है. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने सूचना का अधिकार का हवाला देते हुए कहा कि पिछले तीन साल में सीएमओ में चाय की खपत पर खर्च में भारी इजाफा हुआ है. आरटीआई के मुताबिक 2017-18 में सीएमओ में 3.40 करोड़ की चाय पी गई. यानि हर रोज 18 हजार 591 कप चाय पी गई. जबकि ये आंकड़ा साल 2015-16 में करीब 58 लाख महीना था.
Recommended