Facts about Ganesh गणेश जी की पूजा सबसे पहले क्यों की जाती है । Indian Rituals भारतीय मान्यताएं

  • 6 years ago
In all the gods, why is Lord Ganesh Ji worshiped first?
सभी देवो में भगवान श्री गणेश जी की पूजा सबसे पहले क्यों की जाती है ? हिंदू धर्म में ऐसा कोई कार्य नहीं जो गणपति पूजन के बिना प्रारंभ किया जाता. श्री गणेश कहकर कोई कारोबार या शुभकाम या दुकान आरंभ करता है. गणेश जी का सिर हाथी का है, इसका तात्पर्य है कि हाथी ही एकमात्र ऐसा जीव है जो बहुत गहराई से सोचा है और इतना ही नहीं जब वह चलता है तो अपनी सूंड से फूक मार मार कर कदम रखता. इसका अभिप्राय है कि रास्ते में एक चींटी के सामान भी अड़चन ना आने पाएं, कहने का मतलब यह है की एक छोटी सी दिक्कत, जो देखने में चींटी के सामान लगे, परंतु बाद में आप की अक्ल को, दिमाग को खराब कर दे, जिसके नुकसान से आप सर पटक-पटक कर अपना नुकसान कर बैठे. हाथी का विशाल मस्तक इस बात का प्रमाण है कि जब हाथी किसी विपत्ति में होता है, तो वह धैर्य रखकर उसे निकालने, उभरने की कोशिश करता है और अपनी बुद्धि द्वारा उसे हल कर लेता है. ऐसे में आप भी जब कोई काम करें तो हाथी की भांति पहले पूर्ण विचार करके एक-एक कदम फूक-फूक कर रखें अर्थात पूरे ध्यान से रखें और ऐसा रखें कि पीछे ना मुड़ना परे, तभी तो श्री गणेश कहते हैं. ..
Indian Rituals भारतीय मान्यताएं Channel Is Dedicated To Astrology, Vastu Shastra. You can share your problems related with Personal Life, Career, Finance, Health, Education, Family, Black Magic Removal.
Subscribe us For Easier, Reliable & Effective Vedic Remedies, Rituals. therefore we invite you all to share your Miseries/ Worries/ Tensions and be lifted of it through easy and simple solutions that account for a happier and Prosperous Life..

Here we will show home solution for all people. I hope it will be helpful for your domestic problems. Please subscribe, share and like Our videos.
Digital Partner : www.nfxshotnetwork.com

Recommended