बच्चे की इन बातों से ना हों इरिटेट, ऐसे संभाले | Boldsky

  • 6 years ago
Do you feel like your kids' behavior is completely out of control? That makes you feel irritated. It's never too late to step up and take the reins. In fact, your kids desperately need to know that you -- the adult -- are in control. To walk you through it, here are few ways to gain control of your kids' behavior.


परिवार में जब बच्चा पैदा होता है तो ये सभी के लिए खुशियों का मौका होता है. लेकिन इस बच्चे को मैनेज करने की जिम्मेदारी पैरेंट्स की होती है. उसके सोने से लेकर उठने का समय, उसे समय पर खाना देना, नींद कई बार न पूरी होने की वजह से उसका रोना आदि. ऐसे में कई पैरेंट्स इन सभी चीजों को मैनेज नहीं कर पाते हैं और अंत में थोड़ा चिड़चिड़ापन महसूस करने लगते हैं. आज हम बात करेंगे की किस तरह आप अपने बच्चो को बिना इर्रिटेट हुए संभाल सकते हैं

Recommended