Mohammed Shami contract wasn't withheld unanimously by BCCI | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
In a latest revelation in the controversy surrounding Mohammed Shami, it has been learnt that the BCCI decision to withhold the central contract for the Indian pacer wasn't unanimous. According to The report there was considerable opposition from the CoA and some state association members to withholding Shami's central contract. Watch this video for more details.

मोहम्मद शमी पर जब से पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं, तब से उनकी सेंट्रर कॉन्ट्रैक्ट को लेकर भी मुश्किलें बढ़ रही हैं। पत्नी के साथ विवादों में घिरने के बाद बीसीसीआई ने उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट रोक दिया है। अब खबर यह सामने आ रही है कि बोर्ड के इस निर्णय को सर्वसम्मति से नहीं लिया गया, बल्कि शमी का कॉन्ट्रैक्ट रोकने का यह निर्णय सिर्फ और सिर्फ प्रशासनिक कमिटी के अध्यक्ष विनोद राय का था। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो
Recommended