टॉफी के बहाने ले जाता था मासूमों को फिर रेप कर उतार देता था मौत के घाट

  • 6 years ago
20-year-old man arrested for killing two children after rape in Kannauj

यूपी के कन्नौज में पुलिस ने एक 20 वर्षीय युवक को तीन बच्चों का रेप और हत्या के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया है। युवक की गिरफ्तारी के बाद कन्नौज पुलिस ने जो खुलासा किए वह रोंगटे खड़े कर देने वाले थे। इस शातिर दिमाग अपराधी ने एक नहीं तीन-तीन दिल दहला देने वाली घटनाओ को अंजाम दिया। पकड़ा गया आरोपी छोटे छोटे बच्चों को टॉफी बिस्किट के बहाने ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म कर उनकी हत्या कर देता था। इस अपराधी की पुलिस काफी लंबे समय से तलाश थी। कन्नौज में कुछ दिन पूर्व सदर कोतवाली के सदिकापुर में मिलन नाम का एक बच्चा लापता हो गया था। मिलन का शव तीन दिन बाद बोरी में बन्द एक खण्डहर में छिपा मिला था।

Recommended