Akhilesh- Mayawati की दोस्ती पर CM Yogi का तंज, कहा- सांप-छछूंदर जैसी दोस्ती | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath said that the Bahujan Samaj Party (BSP) and Samajwadi Party (SP) are 'likely to form alliance' which will be 'against development' and will encourage corruption and riots. He said, "Because people of Uttar Pradesh ousted them because of their corruption, loot and anarchy there are news of their alliance and both of them want to form alliance." He added that this alliance is against development and will encourage corruption and anarchy.

उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर अखिलेश की समाजवादी पार्टी और मायावती की बीएसपी के साथ आने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंज कसा है... गोरखपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा की आज फिर दोनों (बीएसपी और एसपी) के गठबंधन की बातें सुनने में आ रही है. ऐसा लगता है जैसे कोई तूफान आता है तो सांप और छछूंदर एक साथ मिलकर खड़े हो जाते हैं. इनकी ये स्थिति आ चुकी है.'

Recommended