काशी में मुस्लिम महिलाओं ने उड़ाए अबीर-गुलाल, खेली होली

  • 6 years ago
Holi celebration by muslim women in Varanasi

वाराणसी। काशी जहां की गंगा जमनी तहजीब की मिसालें दी जाती हैं, इसके लिए इतिहास गवाह बना हुआ है। इसी कड़ी में एक और मिसाल जुड़ गया जब मुस्लिम महिला फाउंडेशन की महिलाओं ने हिन्दू महिलाओं के साथ जमकर होली खेली। उन्होंने अबीर-गुलाल उड़ाया। तीन तलाक के मुद्दे पर मिली कामयाबी पर पीएम नरेंद्र मोदी को महिलाओं ने थैंक्यू भी कहा।

मुस्लिम महिला फाउंडेशन की अध्यक्ष नाजनीन परवीन ने अपने घर पर करीब 100 मुस्लिम महिलाओं को बुलाया और आसपास से हिन्दू महिलाओं के साथ अबीर-गुलाल और गुलाब के फूलों से साथ होली खेलनी शुरू की।

उन्होंने कहा कि हमारे धर्म मे ज्यादातर बुनकर परिवार है और कपड़ा बनाते समय उनके हाथों में रंग लग जाता है। इसी रंग से उनकी जीविका चलती है फिर रंगों से यदि दिल मिल जाए तो किसी को परहेज नही करना चाहिए।

Recommended