Nagaland में बाेले Modi, 1800 करोड़ खर्च कर Kohima को बनाएंगे Smart City
  • 6 years ago
आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज को नागालैंड और मेघालय के दौरे पर हैं। नागालैंड के तुएनसांग में पीएम मोदी ने रैली को संबाेधित करते हुए कहा कि विकास के लिए यातायात और तकनीक को मजबूत करने की जरूरत है। पीएम ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में बदलाव के लिए ट्रांसपोर्टेशन ज़रूरी है। उन्होंने कहा, पूर्वोततर को लेकर मेरा विजन है कि यातायात से ही बदलाव हो सकता है। साथ ही उन्होने कहा कि ईमानदार प्रयासों से ही मिलता है इतने सारे लोगों का आशीर्वाद।

उन्होंने नागालैंड में सरकार बनने के बाद की स्थिति को समझाते हुए कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि केंद्र सरकार द्वारा जो भी पैसा राज्य के मद में भेजा जा रहा है वह आप तक पहुंचे। तकनीक की मदद से हमलोग कमियों को दूर करेंगे और लोगों का पैसा बर्बाद होने से बचाएंगे।उन्होंने कहा कि भारत सरकार 1800 करोड़ रुपये कोहिमा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए खर्च करेगी।

पीएम ने आगे कहा कि ऊर्जावान युवा, क्रिएटिव महिला, इनोवेटिव किसान नागालैंड की तरक्की में हाथ बताएंगे और राज्य को नई बुलंदियों तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्‍होंने कहा कि नागालैंड के युवाओं के लिए यहां आउटसोर्सिंग और बीपीओ के बहुत अवसर हैं, हम युवाओं को मुद्रा और स्किल इंडिया जैसी योजनाओं के जरिये अपने पैरों पर खड़े करने का काम कर रहे हैं। लेकिन इस बात की बहुत आवश्यकता है कि नगालैंड में एक मजबूत और स्थिर सरकार बने जो राज्य के विकास के लिए काम करे।

Share, Like, Subscribe!!!
Subscribe: https://goo.gl/2UAWZ9
Twitter: https://twitter.com/dailynews360
Facebook: https://www.facebook.com/dailynews360
Google Plus: https://plus.google.com/+Dailynews360
Dailymotion : https://www.dailymotion.com/dailynews360
Website: http://www.dailynews360.com

About : Daily News is a YouTube Channel, where you will find Latest News, Breaking News, North East News and Tours and Travel videos in Hindi, here New Video is Posted Everyday :)
Recommended