सहरसा रेलवे स्टेशन पर दूसरी बार हजारों यात्रियों ने काटा बवाल

  • 6 years ago
सहरसा में तीन दिनों के अंदर दूसरी बार हजारों मजदूर यात्रियों ने ट्रेन के लिए सोमवार को बवाल काटा। अमृतसर व अंबाला के लिए जनसेवा और स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग को लेकर गुस्साए मजदूर यात्रियों ने बरौनी-सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन (15276) को शहर के वाशिंग पिट पास रोक दिया।
ट्रैक को जाम करते सहरसा-मानसी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया। मजदूर यात्री सुबह पौने 9 बजे अमृतसर के लिए खुलने
वाली जनसेवा एक्सप्रेस का नियत समय पर परिचालन नहीं होने की उदघोषणा से गुस्सा में थे। वहीं पंजाब राज्य के लिए रोज स्पेशल ट्रेन नहीं चलाने से भी काफी आक्रोश में थे। यात्रियों का कहना था अमृतसर से ट्रेन के नहीं पहुंचने के कारण काउंटर पर टिकट नहीं दिया जा रहा है। कब जनसेवा आकर खुलेगी इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। पंजाब के लिए रोज स्पेशल ट्रेन नहीं चलाए जाने के कारण तीन दिनों से सहरसा स्टेशन पर फंसे हैं। घर से लाया गया भोजन और नाश्ता खत्म हो जाने से पानी पीकर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। रेलवे ट्रैक को जाम कर हंगामा मचाए जाने की सूचना पर पहुंचे आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार यादव, रेल इंस्पेक्टर कमलेश कुमार सिंह, रेल थानाध्यक्ष मो. मोज़म्मिल, सदर थाना के एसआई राजेश भारती ने आक्रोशित मजदूर यात्रियों को दोपहर एक बजे जनसेवा एक्सप्रेस और देर शाम 7 बजे स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा करते जाम हटवाया।

Recommended