Top 10 news bulletin at 12pm with national and international stories on 8 september

  • 6 years ago
जेल में बंद रेप के दोषी बाबा गुरमीत राम रहीम के सिरसा स्थित डेरे की आज तलाशी की जा रही है। सुरक्षाबल हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा हेडक्वार्टर में घुस गए हैं। सर्च ऑपरेशन की निगरानी के लिए हाईकोर्ट ने एक रिटायर्ड जज एके पवार को नियुक्त किया है। जिनकी निगरानी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उम्मीद की जा रही थी कि यह तलाशी गुरुवार को होगी। लेकिन अदालत की ओर से तलाशी की निगरानी नियुक्त कोर्ट कमिशनर सेवानिवृत्त जज एके पवार के दोपहर बाद सिरसा पहुंचने ऐसा संभव नहीं हुआ।

http://www.livehindustan.com/national/story-top-10-news-bulletin-at-12pm-with-national-and-international-stories-on-8-september-1468577.html

Recommended