पूर्णिया में राज्यस्तरीय युवा उत्सव शुरू, राज्यपाल ने किया उद्घाटन

  • 6 years ago
पूर्णिया में इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया मे आयोजित युवा उत्सव का राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने उद्घाटन किया। तीन दिवसीय राज्यस्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने के लिए विभिन्न जिले से आये कलाकारों का जत्था ने ज़िला स्कूल से स्टेडियम तक रंगारंग कार्यक्रम की झांकी निकली। कलाकारों के कला जत्थे को प्रमंडलीय आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कला जत्था पर विभिन्न चौक चौराहे पर पुष्प वर्षा करायी जाएगी। विशिष्ट अतिथि के रूप मे डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और कला संस्कृति मंत्री थे। उदघाटन समारोह डेढ़ घंटे का होगा। इस दौरान बिहार के गौरव गान की प्रस्तुति होगी ।
इससे पहले युवा उत्सव को लेकर झांकियां निकाली गई। इसमें 38 जिलों के कलाकार हिस्सा ले रहे हैं।

Recommended