इंटरमीडिएट की परीक्षा का महाकुंभ शुरू, देखिए कैसा रहा पहला दिन
  • 6 years ago
बिहार में परीक्षा का महाकुंभ आज से शुरू हो गया है। कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार के 13 जिलों (सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, खगड़िया, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, बांका, भागलपुर) से लगभग साढ़े 6 लाख विद्यार्थी 16 फरवरी तक इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे।

पहले दिन ही सेंटरों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में परीक्षा ली गई। हालांकि बायोलॉजी पेपर होने की वजह से पहले दिन कम ही छात्र परीक्षा में हिस्सा लिए। मंगलवार से शुरू हुई इंटर की परीक्षा में काफी मुस्तैदी दिखी। कई सेंटरों पर प्रवेश करते ही परीक्षार्थियों के जूते खुलवा कर चेकिंग की गई वहीं छात्राओं की चेकिंग के लिए कपड़े का अलग महिला प्रकोष्ठ बनाया गया था।
Recommended