आतंकियों से इनकाउंटर में शहीद गरुड़ कमांडो और भागलपुर के बेटे पंचतत्व में विलीन
  • 6 years ago
सुल्तानगंज(भागलपुर) | जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के हाजिन में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए सुल्तानगंज के सपूत एयरफोर्स के गरुड़ कमांडो शहीद निलेश कुमार नयन को सुल्तानगंज गंगा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इसके पहले उन्हें एयरफोर्स, आर्मी और बिहार पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वहीं एयर फोर्स के जवानों ने 21 चक्र फायरिंग कर उन्हें सलामी दी। छोटे भाई नितेश कुमार ने मुखाग्नि दी।
पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिन्दुस्तान जिंदाबाद, जबतक सूरज चांद रहेगा, निलेश तेरा नाम रहेगा जैसे नारे गंगा घाट पर गूंजते रहे। इससे पहले करीब तीन बजे पूर्णिया से एयरफोर्स के अधिकारी और जवान निलेश के पार्थिव शरीर को लेकर गांव पहुंचे। उनके अंतिम दर्शन के लिए सुबह दस बजे से ही हजारों लोग उधाडीह पहुंच गए थे। सड़क के दोनों किनारे खड़े होकर लोग पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही काफिला गांव की ओर मुड़ा, लोग दौड़ पड़े।
Recommended