what is the right direction for stairs as par vastu II घर में किस दिशा में होनी चाहिए सीढ़ियां
  • 6 years ago
घर में सीढ़ियों का एक महत्वपूर्ण स्थान है। यह मात्र एक मंजिल से दूसरी मंजिल पर जाने का जरिया नहीं हैं। सही दिशा में बनी सीढ़ियां तरक्की व सुख-शांति भी लाती हैं। सीढ़ियों के लिए सबसे बेहतर दिशा है दक्षिण पश्चिम। दक्षिण और पश्चिम दिशा में भी सीढ़ियों का होना सही रहता है। उत्तर-पूर्व, उत्तर व पूर्व इन तीन दिशा में सीढ़ियां बनवाने से बचें। उत्तर-पूर्व दिशा में बनी सीढ़ियों से महिलाओं को सिर दर्द की शिकायत रहती है। घर में सुख-शांति का अभाव रहता है। अधिक जानने के लिए वीडियो देखें-
(नोट: यह लेखक के अपने विचार हैं)
Recommended