top 10 news of national and international with hindustan

  • 6 years ago
तमिलनाडु की पूर्व सीएम जे जयललिता के निधन के बाद से अन्नाद्रमुक के हुए दो धड़े के बीच सुलह का रोडमैप लगभग तैयार हो गया है। इसके तहत ओ पन्नीरसेल्वम को राज्य के मुख्यमंत्री का पद और वर्तमान सीएम ई के पलानीस्वामी को शशिकला की जहग पर पार्टी का महासचिव बनाया जा सकता है।

एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार, अन्नाद्रमुक के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि विलय का समझौता हो गया है, अब दोनों धड़ों के वरिष्ठ नेताओं के बीच फैसले पर अंतिम मुहर और उसकी घोषणा के लिए एक औपचारिक वार्ता शुरू होगी। पलानीस्वामी पन्नीरसेल्वम के लिए सीएम की कुर्सी खाली करेंगे और पार्टी प्रमुख बनेंगे।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा पड़ृा था, संभवतः उनको कैबिनेट से हटाया जा सकता है। राज्य के दक्षिणी क्षेत्र से पूर्व मंत्री और विधायक सेंथिल बालाजी के साथ एक या दो चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

Recommended