How to apply winged eyeliner by Shruti makeup artist II विंग्ड आईलाइनर लगाने का तरीका
  • 6 years ago
बाजार में कई तरह के आईलाइनर उपलब्ध हैं। पेन की तरह का आईलाइनर परंपरागत ब्रश वाला लिक्विड आईलाइनर और जेल आईलाइनर। विंग्ड आईलाइनर लगाने के लिए एक छोटा शीशा लें। लिक्विड आईलाइनर का ब्रश तैयार करें। शीशे में सीधे देखते हुए विंग की आउटलाइन बनाएं। जितना मोटा या पतला करना चाहें, कर लें। ध्यान रहे कि आंखों की त्वचा को ज्यादा खींचें नहीं। अब आंखों की ऊपरी पलक के साथ आईलाइनर की बेसलाइन बनाएं। छोटे-छोटे स्ट्रोक्स में आईलाइनर लगाएं। अब इसका इफेक्ट बढ़ाएं। इसके लिए एक महीन फ्लैट ब्रश में थोड़ा सा कंसीलर लें। उससे आईलाइनर के आसपास की त्वचा को क्लीन करें। इससे आईलाइनर की शेप निखरकर आएगी। इसे पाउडर से थोड़ा सा सेट जरूर करें।
Recommended