Mohan Bhagwat के Army वाले Statement पर भड़के Rahul Gandhi | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
RSS chief Mohan Bhagwat says the organization has the ability to prepare an “army” to fight for the country within three days, if such a situation arises. Mr. Bhagwat exhorted the RSS workers to set an example of good conduct in their personal, family and social life. Reacting to the statement, Congress President Rahul Gandhi said that Bhagwat’s comment was an “insult to every Indian, our flag and every soldier who saluted it.” He added that that it was “shameful” of Bhagwat to “disrespect” the army and demanded that the RSS apologise for it. Watch this video for more details.

बिहार के मुजफ्फरपुर में भागवत ने कहा है कि सेना छह महीने में जितनी मिलिट्री तैयार करेगी, संघ तीन दिन में तैनात कर देगा। अगर कभी देश को जरूरत हो और संविधान इजाजत दे तो स्वयंसेवक मोर्चा संभालेंगे।आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के सेना वाले बयान पर राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने इसे हर भारतीय का अपमान बताया है, क्‍योंकि यह उन लोगों का अपमान है जिन्‍होंने हमारे देश के लिए अपनी जान न्‍योछावर कर दी। उन्‍होंने यह भी कहा कि हमारे शहीदों और सेना का अपमान करने के लिए मोहन भागवत को शर्म आनी चाहिए। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो
Recommended