truck driver badly beaten by police in dhanbad

  • 6 years ago
धनबाद जिला के लोयाबाद में सोमवार को बीच सड़क पर पुलिस की गुंडागर्दी दिखी। एक ट्रक चालक को दारोगा ने रॉड से बुरी तरह पीट डाला, जिससे वह बुरी तरह जख्‍मी हो गया। बताया जाता है कि ट्रक चालक से दारोगा ने घूस की मांग की थी। घूस नहीं देने खुलेआम दारोगा ने चालक को पीट डाला। किसी तरह उसे बचाया गया।

Recommended