bihar family buys land for bad spirit and devote it to tantric
  • 6 years ago
अंखिया दे द, नजरिया दे द, पावरवा दे द हो बाबा जी। आहो, आहो...। स्थान शहर के मठिया मोड़ के पास स्थित ब्रह्म बाबा स्थान। दिन के दस बजे थे। कई महिलाएं ब्रह्म बाबा स्थान पर बैठ जोर-जोर से सिर हिला रही थी। महिला के चारों तरफ घेर कर कुछ लोग बैठे हुए थे। पूछने पर पता चला कि जो महिला सिर हिला रही है, वह प्रेत बाधा से पीड़ित है। तभी वह महिला जयकारा लगाना शुरू कर देती है। आसपास बैठे लोगों में से एक व्यक्ति पूछता है के हऊ..। सिर हिलाने वाली महिला भी कुछ बताती है। इसके बाद सवाल पर सवाल दागे जाते हैं तथा उसका जवाब पीड़ित महिला देती है।

यह सिलसिला काफी देर तक चलता है। एक नहीं, बल्कि दर्जनों प्रेत बाधा से पीड़ित महिलाएं ऐसा ही कर रही थी। नाम न छापने का शर्त पर लोगों ने बताया कि कुछ प्रेत आत्माओं को यहीं पर बैठा दिया जाता है। इसके लिए जमीन की कीमत देनी पड़ती है।
आग के हवाले होते हैं दुष्ट प्रेत आत्मा: दुष्ट प्रेत आत्माओं को नवमी के दिन के दिन आगे के हवाले कर दिया जाता है। इसके लिए पहले से तैयारी रहती है। लोगों ने बताया कि इसके बाद वह प्रेत अब लोगों को परेशान नहीं करता है।


छोटे-छोटे पत्थरों के सैकड़ों पिंड: ब्रह्म स्थान पर छोटे-छोटे पत्थर के सैकड़ों पिंड बने हुए हैं। पूछने पर लोगों ने बताया कि प्रेत बाधा से मुक्ति के लिए यहीं पर लोग भूत-प्रेतों को बैठाते हैं। इसके लिए लोगों को जमीन की कीमत भी देनी पड़ती है। एक से दो फीट जमीन की कीमत दो से चार हजार रुपये तक देना पड़ता है। बताया कि बैठा देने के बाद पीड़ित व्यक्ति को प्रेत बाधा से मुक्ति मिल जाती है।



नवरात्र में लगती है भीड़: चौसा के डुमडेरवा स्थित ब्रह्म स्थान व बक्सर शहर के मठिया मोड़ के पास स्थित ब्रह्म बाबा स्थान पर नवरात्र में लोगों की भीड़ लगती है। भीड़ को देखते हुए यहां नई-नई दुकाने भी सज जाती है। लोगों ने बताया कि रोहतास, कैमूर, भोजपुर समेत अन्य जिलों के अलावा यूपी से भी यहां लोग प्रेत बाधा से मुक्ति के लिए आते हैं। कुछ लोग नौ दिनों तक यहीं रहते भी हैं।
Recommended