Two car theft from same house in agra

  • 6 years ago
आगरा में शनिवार-रविवार रात एक परिवार के लिए मुसीबत भरी रही। इस रात चोरों ने एक ही परिवार को निशाना बनाते हुए दो कार में घूमने वाले परिवार को पैदल कर दिया। रात में किसी वक्त मौका मिलने पर पहुंचे चोर परिवार की दोनों कारों को चुरा ले गए। हालांकि यहां से चोरों द्वारा कार लेकर जाने की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।

Recommended