gurgaon resident gangster mahesh alias attacks murdered

  • 6 years ago
झांडसा गुड़गांव निवासी 38 वर्षीय गैंगेस्टर महेश उर्फ अटैक की बुधवार की रात हुए कातिलाना हमले में मौत हो गई। हमला तब हुआ जब महेश झाड़सा चौक स्थित अपनी शाप से रोज की तरह अपनी कार में सवार होकर घर के निकल रहा था। अचानक कार में सवार होकर आए बदमाशों ने उसे 10 से ज्यादा गोलिया मारी। पुलिस के मुताबिक मौके पर ही मौत हो गई।

महेश को उसके साथियों ने मेंदाता अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महेश की हत्या के बाद एक बार फिर गुड़गांव में गैंगवार के बादल मडराने लगे हैं। फिलहाल हमले की सूचना मिलने के साथ ही मौके पर सदर थाने की पुलिस समेत कई वरिष्ठ अधिकारी एवं एफएसएल की टीम पहुंच चुकी है। पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ करने के साथ मौके पर साक्ष्य जुटाने में भी लगी है।

एक्सप्रेसवे एनएच8 से सटे ही झाड़सा चौक महेश उर्फ अटैक ओम स्टेट के नाम से दफ्तर है। वह 9.30 महेश उर्फ अटैक अपने दफ्तर से निकला और स्कार्पियों की ड्राइविंग सीट पर बैठ भी नही पाया था कि अचानक फायरिंग हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक हमलावर दो बाइक और महेंद्रा-500 एसयूवी कार में आए थे। पुलिस के मुताबिक अटैक को दस से ज्यादा गोलियां लगी हैं।

रक्तरंजित महेश अटैक को मेंदाता अस्पताल ले जाया गया। एसीपी सदर अनिल यादव ने बताया कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। हालांकि पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार ने बताया कि उन्हें 9.45 पर सूचना मिली जिसके शूट आउट के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि मेरी जानकारी के मुताबिक वह गंभीर है।

संदीप गडौली की डायरी में था नाम
गैंगेस्टर महेश उर्फ अटैक का नाम उसकी डायरी में था। संदीप के लोगों का आरोप था कि वह गैंगेस्टर विंदर गुर्जर के साथ मिल कर संदीप को रास्ते से हटाना चाहता था। महेश उर्फ अटैक पर एक दर्जन से ज्यादा हत्या के प्रयास समेत अन्य आपराधिक मामले दर्ज थे। इनमें काफी मामलों को वह निपटा चुका था। माना जा रहा है कि यह हमला गैंगवार का नतीजा है। महेश अपने पीछे एक बेटा और बेटी एवं पत्नी छोड़ गया है। महेश का बड़ा भाई भोरू गांव में रहता है। उनकी पत्नी पूनम देवी गुड़गांव नगर निगम की झाड़सा निर्वतमान पार्षद भी हैं।

http://www.livehindustan.com/news/ncr/article1-gurgaon-resident-gangster-mahesh-alias-attacks-murdered--564168.html

Recommended