blast in delhi at lahori gate one unidentified person dead

  • 6 years ago
दिल्ली में धमाका हुआ है। धमका पुरानी दिल्ली के नया बाजार में हुआ। घटनास्थल से पटखा बनाने का सामान बरामद हुआ है। इस धमाके में एक अज्ञात शख्स की मौत हो गई है। मौके पर पुलिस और स्पेशल सेल के अधिकारी पहुंच गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

दरअसल घटना लाहोरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां चांदनी चौक के नया बाजार इलाके में एक शख्स अपने सर पर पटाखा ले कर जा रह था। इस दौरान वो बीड़ी पी रहा था, जिससे धमाके की आशंका है। मृतक शख्स की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

Recommended