हाथों में तिरंगे, भाईचारे के संदेश का गवाह गुलाब का फूल, स्काउट-गाइड के बैंड की मधुर धुन, देशभक्ति के नारे और फिजाओं में तैरता आवाज दो हम एक हैं...का तराना। आपके अपने नंबर वन अखबार हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित 'आवाज दो हम एक हैं' कार्यक्रम गंगा-जमुनी तहजीब का शानदार नमूना था।