Seminar on ban of Beef exports in india by Ittehad e Milat in Delhi
  • 6 years ago
गाय के मांस का निर्यात बन्द करने के लिए दलित और मुस्लिमों ने की मांग
नई दिल्ली| इत्तेहात-ए-काउन्सिल के बैनर तले दलितों और मुस्लिमों ने भारत से गौ-मांस निर्यात बंद करने की मांग की| काउन्सिल ने देश के टॉप-10 बीफ निर्यात करने वाले लोगों की लिस्ट जारी की| दिल्ली स्थित मावलंकर हॉल में आयोजित संगोष्ठी में काउन्सिल की ओर से कहा गया कि देश के टॉप-4 निर्यातक गैर-मुस्लिम हैं, जबकि हमेशा मुसलामानों पर मांस का कारोबार करने का आरोप लगता है| इस दौरान मौलाना तौकीर रज़ा ने कहा कि गौ-रक्षा के नाम पर दलित और मुसलमानों पर किये जा रहा अत्याचार बन्द हो| वहीं राज्यसभा सांसद पाशा ने कहा कि गौरक्षा के नाम पर कहर ढाने वाले लोगों के नुमाइंदे 1640 मीट्रिक टन मांस निर्यात कर रहे हैं|
Recommended